मेम्बर का नाम – तुलसा पति – जीवन सिंह
मेरा नामे तुलसा है पति का नाम जीवन सिंह है। एक निम्न वर्ग परिवार से हूँ। मेरे पति छोटी सी किराने की दुकान का व्यवसाय करते है उनकी कमाई से घर खर्चा चलता है मेरे बच्चे है। जो की पढ़ाई करते है। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चलती थी। फिर मेरी मुलाक़ात दिगंबर फ़ाइनेंस के कर्मचारी से हुई उन्होने मुझे दिगंबर कंपनी द्वारा दिये जाने वाले समूह लोन के बारे मैं जानकारी प्रदान की और लोन लेकर छोटा सा काम डालने की सलाह प्रदान की और बताया की इसकी किस्त भी आसानी से जमा हो सकती हैं।
इसके बाद मैंने दिगंबर फ़ाइनेंस से 50000 \- का समूह लोन लिया और किराने की दुकान का व्यवसाय प्रारम्भ किया। जिससे मेरी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ हमारे लोन की किस्त भी आसानी से जाती है और हमारा परिवार भी खुश है |
यह सब दिगंबर फ़ाइनेंस की साहायत से ही संभव हो पाया है। जिसकी मैं सदा आभारी रहूँगी। लोन पूरा होने के बाद मैं आशा करती हूँ कि कंपनी हमे और बढ़ा के लोन देगी जिससे हमारा व्यवसाय आगे बढ़े |